वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार

नीमाचांदपुरा. वर्षों से फरार चल रहे वारंटी कुसमहौत निवासी महेंद्र सदा को नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महेंद्र सदा के खिलाफ 143 सी-टू के तहत प्राथामिकी दर्ज है. इस मामले में न्यायालय से वारंट जारी हो चुका है....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

नीमाचांदपुरा. वर्षों से फरार चल रहे वारंटी कुसमहौत निवासी महेंद्र सदा को नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि महेंद्र सदा के खिलाफ 143 सी-टू के तहत प्राथामिकी दर्ज है. इस मामले में न्यायालय से वारंट जारी हो चुका है.