किसानों को गोलबंद कर कि या जायेगा व्यापक आंदोलन

नावकोठी. प्रखंड की पहसारा पश्चिम पंचायत में इन दिनों नीलगाय एवं सूअर का आतंक चरम पर पहुंच गया है. विगत पांच वर्षों से इसका आतंक काफी बढ़ा हुआ है. इन दोनों आवारा पशुओं के कारण खेत में लगी मक्का, तेलहन, दलहन आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसके निशाने पर अब तक पांच लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

नावकोठी. प्रखंड की पहसारा पश्चिम पंचायत में इन दिनों नीलगाय एवं सूअर का आतंक चरम पर पहुंच गया है. विगत पांच वर्षों से इसका आतंक काफी बढ़ा हुआ है. इन दोनों आवारा पशुओं के कारण खेत में लगी मक्का, तेलहन, दलहन आदि फसलों को काफी नुकसान हुआ है. इसके निशाने पर अब तक पांच लोग काल के गाल में पहुंच चुके हैं. इसकी सूचना नावकोठी थाने में दर्ज है. सैकड़ों महिला अब तक इसकी चपेट में आयी है. किसान मजदूर इसके भय से खेत पर जाने से डरते है. किसान ऋण कर्ज लेकर खेत में बीज बोते हैं. आज स्थिति यहां तक पहुंच गयी है कि किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. किसान संघर्ष मोरचा के संयोजक उपेंद्र प्रसाद सिंह पहलवान ने 255 किसानों को हस्ताक्षर किया हुआ प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी, नावकोठी को सौंपा है. उन्होंने बरबाद हुई फसल का मुआवजा सहित इस प्रलयंकारी आतंक से निजात का उपाय की मांग की है. लोजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम कुमार ने कहा है कि यदि इस पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो किसानों को गोलबंद कर प्रखंड स्तर पर व्यापक आंदोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version