संकुलस्तरीय मेले का समापन

साहेबपुरकमाल. महादलित-अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत संकुलस्तरीय मेला मध्य विद्यालय, सनहा नया में संपन्न हुआ. उद्घाटन वरिष्ठ शिक्षक विजय किशोर सिंह ने किया. इस अवसर पर अक्षर दौड़, अंक दौड़, संगीत एवं कुरसी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. साथ ही नवसाक्षरों को स्वयं सहायक समूह, स्वच्छता एवं बचत की आदत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 6:03 PM

साहेबपुरकमाल. महादलित-अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत संकुलस्तरीय मेला मध्य विद्यालय, सनहा नया में संपन्न हुआ. उद्घाटन वरिष्ठ शिक्षक विजय किशोर सिंह ने किया. इस अवसर पर अक्षर दौड़, अंक दौड़, संगीत एवं कुरसी दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. साथ ही नवसाक्षरों को स्वयं सहायक समूह, स्वच्छता एवं बचत की आदत पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए जागरूक किया गया. मौके पर वरीय प्रेरक निरंजन कुमार, गजेंद्र पंडित, शिक्षा स्वयंसेवक मो मोजाहिद, फरजाना प्रवीण आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version