प्रेमी-पे्रमिका ने कोर्ट में रचायी शादी
तसवीर-12 एसपी कार्यालय में बैठे प्रेमी व प्रेमिकालड़के के घर के लोग कर रहे हैं विरोधलड़का व लड़की जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें : एसपी बेगूसराय (नगर). सोमवार को बेगूसराय न्यायालय परिसर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक प्रेमी-प्रेमिका ने शादी रचा ली. बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर […]
तसवीर-12 एसपी कार्यालय में बैठे प्रेमी व प्रेमिकालड़के के घर के लोग कर रहे हैं विरोधलड़का व लड़की जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें : एसपी बेगूसराय (नगर). सोमवार को बेगूसराय न्यायालय परिसर में उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी, जब एक प्रेमी-प्रेमिका ने शादी रचा ली. बताया जाता है कि समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाने के मिर्जापुर गांव निवासी हीरालाल साह के पुत्र अंक ुश का प्रेम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विनोदपुर निवासी नेपाली साह की पुत्री ललिता के साथ हो गया. धीरे-धीरे यह प्रेम परवान चढ़ गया और दोनों ने एक साथ जीने व मरने की कसम खाते हुए शादी करने का प्रण कर लिया. इसी के तहत प्रेमी अंकुश ने कोर्ट के पास ही प्रेमिका की मांग में सिंदूर भर दिया. बताया जाता है कि इस क्रम में लड़का पक्ष के लोग इस शादी का विरोध कर रहे थे. इसके बाद प्रेमी-प्रेेमिका एसपी कार्यालय पहुंच गया. दोनों ने एसपी से मिल कर गुहार भी लगायी. मौके पर एसपी ने दोनों की उम्र के बारे में जानकारी प्राप्त की. बाद में लड़का व लड़की को अपना जन्म प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा. इस मौके पर लोगों की भीड़ देखी गयी.