जिला संतमत सत्संग का 29वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारी

गढ़हारा. संतमत सत्संग का 29वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. बेगूसराय जिला संतमत सत्संग समिति की ओर से स्थानीय दीनदयाल रोड, बरौनी स्थित संतमत सत्संग, फुलवडि़या में बैठक की गयी. आगामी 20-21 फरवरी को होनेवाले जिला संतमत सत्संग का अधिवेशन गोधना ग्राम बछवाड़ा में आयोजित होगी. अधिवेशन की सफलता पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

गढ़हारा. संतमत सत्संग का 29वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. बेगूसराय जिला संतमत सत्संग समिति की ओर से स्थानीय दीनदयाल रोड, बरौनी स्थित संतमत सत्संग, फुलवडि़या में बैठक की गयी. आगामी 20-21 फरवरी को होनेवाले जिला संतमत सत्संग का अधिवेशन गोधना ग्राम बछवाड़ा में आयोजित होगी. अधिवेशन की सफलता पर कई बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इस आशय की जानकारी कार्यकारिणी महासभा सदस्य सह जिलामंत्री गजेंद्र प्रसाद पोद्दार ने दी. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष रामनंदन सिंह, विभूति सिंह, भोला शर्मा, श्रवण मेहता, ब्रह्मदेव राय एवं सरवन गुप्ता आदि सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version