शिक्षा को सशक्त बना कर ही समाज का सर्वांगीण विकास संभव : श्रीवास्तव
तसवीर-2(आवश्यक)- कार्यक्रम का लुत्फ उठाते अतिथितसवीर-3(आवश्यक)- स्वागत नृत्य प्रस्तुत करती छात्रा विकास विद्यालय के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मचाया धमालबेगूसराय (नगर). आज के बदलते परिवेश में शिक्षा को सशक्त बनाकर ही समाज का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है. इसके लिए संयुक्त प्रयास करने की जरू रत है. उक्त बातें शहर के सीबीएसइ से […]
तसवीर-2(आवश्यक)- कार्यक्रम का लुत्फ उठाते अतिथितसवीर-3(आवश्यक)- स्वागत नृत्य प्रस्तुत करती छात्रा विकास विद्यालय के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मचाया धमालबेगूसराय (नगर). आज के बदलते परिवेश में शिक्षा को सशक्त बनाकर ही समाज का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है. इसके लिए संयुक्त प्रयास करने की जरू रत है. उक्त बातें शहर के सीबीएसइ से संबद्ध विकास विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का दीप प्रज्वलित का उद्घाटन करते हुए बेगूसराय न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश वायुनंदन श्रीवास्तव ने कहीं. इस मौके पर परिवार न्यायालय के विनय कुमार सिन्हा ने कहा कि विकास विद्यालय के बच्चे जिस तरह से अपनी मेधा का परचम विभिन्न क्षेत्रों में लहरा रहे हैं, वह काबिले तारीफ है. वहीं जीडी कॉलेज के इंगलिश विभागाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए कई टिप्स दिये. उन्होंने शिक्षा व शिक्षक के सामाजिक कर्तव्य पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की. विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय का सफरनामा प्रस्तुत किया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने कार्यक्रम की रू परेखा पर प्रकाश डाला. उद्घाटन के पश्चात विकास विद्यालय के संगीत शिक्षक डॉ मनोहर गोपाल के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने गीत, गजल व नृत्य से आगत अतिथियों, अभिभावकों व छात्र-छात्राओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम के दौरान 10 वीं के छात्र अभिषेक तथा सुजीत कुमार ने विद्यालय के सफलता सोपान को नाटकीय ढंग से प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं. गणेश वंदना से कार्यक्रम को प्रारंभ करते हुए संगीत शिक्षक डॉ मनोहर गोपाल के निर्देशन में छात्रा श्रेया ने नृत्य की प्रस्तुति कर दर्शकों का मन मोह लिया.