अल्पावास की बैठक में डीएम ने दिया टास्क

बेगूसराय (नगर). जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति एवं महिला हेल्पलाईन व अल्पावास की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर मानव व्यापार विरोधी समिति का गठन किया जायेगा. इसकी बैठक प्रत्येक दो माह पर होगी. यह समिति अपने क्षेत्र के वैसे लोगों पर ध्यान देगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

बेगूसराय (नगर). जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिलास्तरीय मानव व्यापार विरोधी समिति एवं महिला हेल्पलाईन व अल्पावास की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर पर मानव व्यापार विरोधी समिति का गठन किया जायेगा. इसकी बैठक प्रत्येक दो माह पर होगी. यह समिति अपने क्षेत्र के वैसे लोगों पर ध्यान देगी व आंकड़े जमा करेगी जो काम के लिए जिले या राज्य से बाहर जाते हैं ताकि उनका मानव व्यापार न हो सके. बैठक में निर्देश दिया गया कि मानव व्यापार की रोकथाम के लिए जिला स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इसमें प्रखंडस्तरीय समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जिलाधिकारी ने इस मौके पर महिला हेल्पलाइन एवं अल्पावास गृह को त्वरित वाद निष्पादन के लिए निर्देश डीएम ने दिया. कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम व निवारण के लिए समिति का गठन किया जायेगा. बैठक में उपविकास आयुक्त डॉ कौशल किशोर, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version