डॉ विद्यापति राय के निधन पर शोकसभा

बछवाड़ा. मध्य विद्यालय, रानी के परिसर में डॉ विद्यापति राय के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में रानी के संघ कार्यवाहक शंभु राय ने कहा कि डॉ राय के निधन से आरएसएस सहित भाजपा को बहुत बड़ी क्षति हुई है. शोक व्यक्त करनेवालों में मुरारी झा, अरविंद झा, घनश्याम राय, जयप्रकाश, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 8:03 PM

बछवाड़ा. मध्य विद्यालय, रानी के परिसर में डॉ विद्यापति राय के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया. शोकसभा में रानी के संघ कार्यवाहक शंभु राय ने कहा कि डॉ राय के निधन से आरएसएस सहित भाजपा को बहुत बड़ी क्षति हुई है. शोक व्यक्त करनेवालों में मुरारी झा, अरविंद झा, घनश्याम राय, जयप्रकाश, विजय साह, भोला राय, विनय कुमार आदि लोग मृतका डॉ राय को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Next Article

Exit mobile version