मध्य विद्यालय बेगमसराय के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, बेगमसराय में शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों के बीच घमसान जारी है. छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार है. सभी शिक्षक सहित विद्यालय प्रधान ने विद्यालय छोड़ बीआरसी में अपना योगदान दिया है. तीन दिनों से विद्यालय में ताला लटका हुआ है. शिक्षकों के अनुसार दबंग ग्रामीणों द्वारा विद्यालय परिसर में मवेशी बांध […]
बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय, बेगमसराय में शिक्षकों व जनप्रतिनिधियों के बीच घमसान जारी है. छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार है. सभी शिक्षक सहित विद्यालय प्रधान ने विद्यालय छोड़ बीआरसी में अपना योगदान दिया है. तीन दिनों से विद्यालय में ताला लटका हुआ है. शिक्षकों के अनुसार दबंग ग्रामीणों द्वारा विद्यालय परिसर में मवेशी बांध दिया जाता है. जब इसका विरोध करते हैं, तो शिक्षकों को गाली-गलौज मार-पीट करते हैं. विगत दिनों जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज व मारपीट किये जाने के विरोध में अपनी सुरक्षा को देखते हुए बीआरसी में योगदान कर लिया गया है. मुखिया रंजू देवी ने इस संबंध में चिंता व्यक्त की है. बीओ मंजू कुमारी का कहना है कि हमारे पास सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. शिक्षकों को कैसे सुरक्षा दे सकते हैं.