सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण की तैयारी पूरी
साहेबपुरकमाल. प्रखंड की पंचायतों में शिविर लगा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि सभी 17 पंचायतों में शिविर लगा कर तिथि का निर्धारण कर कर्मियों एवं पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों को प्रति नियुक्त कर दिया गया है. प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी […]
साहेबपुरकमाल. प्रखंड की पंचायतों में शिविर लगा कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन के वितरण की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में बीडीओ आनंद प्रकाश ने बताया कि सभी 17 पंचायतों में शिविर लगा कर तिथि का निर्धारण कर कर्मियों एवं पर्यवेक्षीय पदाधिकारियों को प्रति नियुक्त कर दिया गया है. प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार 20 से 21 फरवरी तक पंचायत भवन सादपुर पश्चिम, जनता उच्च विद्यालय चौकी, प्रखंड मुख्यालय में पंचवीर पंचायत में शिविर लगाया गया. वहीं, 23 एवं 24 फरवरी को मध्य विद्यालय, सादपुर पूर्वी, सामुदायिक भवन समस्तीपुर, मध्य विद्यालय रहुआ तथा पंचायत भवन बखड्डा में पेंशन का वितरण किया जायेगा, जबकि 25 एवं 26 फरवरी को कन्या प्राथमिक विद्यालय, विष्णुपुर आहोक, पंचायत भवन सनहा पूर्वी,पंचायत भवन साहेबपुरकमाल पश्चिम.मध्य विद्यालय रसलपुर तथा पंचायत भवन सब्दलपुर में शिविर लगेगा. 27 एवं 28 फरवरी को मध्य विद्यालय रघुनाथपुर में तीन एवं चार मार्च को पंचायत भवन सनहा और मध्य विद्यालय फुलमलिक तथा 9,10 मार्च को पंचायत भवन, रघुनाथपुर बरारी में पेंशन शिविर लगाया जायेगा.