पेड़ से लटकती मिली युवक की लाश

बेगूसराय रेलवे माल गोदाम की उत्तर दिशा में मिला शव तस्वीर-घटना स्थल पर लोगों की भीड़ तस्वीर-7बेगूसराय (नगर). शहर मुख्यालय स्थित रेलवे माल गोदाम की उत्तर दिशा में एक पेड़ से 30 वर्षीय युवक की लटकती हुई लाश मिली. अहले सुबह जैसे ही लोगों की नजर लाश पर पड़ी. आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:02 PM

बेगूसराय रेलवे माल गोदाम की उत्तर दिशा में मिला शव तस्वीर-घटना स्थल पर लोगों की भीड़ तस्वीर-7बेगूसराय (नगर). शहर मुख्यालय स्थित रेलवे माल गोदाम की उत्तर दिशा में एक पेड़ से 30 वर्षीय युवक की लटकती हुई लाश मिली. अहले सुबह जैसे ही लोगों की नजर लाश पर पड़ी. आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. लोगों का हुजूम शव देखने के लिए जुट गया. सूचना पाकर जीआरपी के थानाध्यक्ष एएन दूबे व आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. बाद में परिजन के पहुंचने पर लाश की पहचान हो गयी. मृत युवक यूपी के सीतापुर बहादुर नगर निवासी श्रीपाल राठौर का पुत्र राजपाल राठौर था. उसकी शादी बेगूसराय के बाघी शांति साह चौक निवासी श्री लाल साह की पुत्री से हुई थी. युवक ससुराल में ही रह कर पत्नी व दो बच्चों का रिक्शा चला कर भरण-पोषण करता था. परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम को वह घर पर रिक्शा लगा कर बाहर निकला था, जो लौट कर नहीं आया. युवक की विक्षिप्त होने की बात भी उसकी पत्नी व ससुराल वालों ने बताया. घटनास्थल पर पेड़ के नीचे चखना, पकौड़े आदि का होना और मृतक के पतलून से दो देशी शराब की खाली प्लास्टिक की बोतल भी मिली है. ससुरालवालों का कहना है कि वह कभी शराब नहीं पीता था. घटना के संबंध में जीआरपी के थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है. अनुसंधान के बाद ही कुछ जानकारी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version