बेगूसराय(नगर). 18 फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा.परीक्षा केंद्र पर मात्र प्रवेश पत्र, कलम के अलावे छात्रों को कुछ भी नहीं ले जाना होगा.परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 जिला प्रशासन ने लागू कर दी है.कदाचार करते परीक्षार्थी या कदाचार कराने व्यक्ति को दंडित किया जायेगा.विदित हो कि जिले के 23 केंद्रो पर लगभग 31 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.सभी केंद्रो पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.वही सभी अनुमंडल में अलग-अलग उड़नदस्ता टीमों के द्वारा चल रहे परीक्षा की मॉनेटरिंग किया जायेगा.इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में तीन मार्च तक संचालित होगी.जिला प्रशासन ने परीक्षा शांति पूर्वक वातावरण में व कदाचार मुक्त कराने के लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है.
इंटरमीडिएट परीक्षा की प्रशासनिक तैयारी पूरी
बेगूसराय(नगर). 18 फरवरी से शुरू हो रही इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना होगा.परीक्षा केंद्र पर मात्र प्रवेश पत्र, कलम के अलावे छात्रों को कुछ भी नहीं ले जाना होगा.परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 जिला प्रशासन ने लागू कर दी है.कदाचार करते परीक्षार्थी या कदाचार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है