जहर खाकर छात्र ने की आत्महत्या
दिल्ली में रह कर सीए की पढ़ाई कर रहा था20 दिन पहले आया था गांव बरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र की शोकहारा दो पंचायत के राजेंद्र रोड में आपसी विवाद को ले 24 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, […]
दिल्ली में रह कर सीए की पढ़ाई कर रहा था20 दिन पहले आया था गांव बरौनी. फुलवडि़या थाना क्षेत्र की शोकहारा दो पंचायत के राजेंद्र रोड में आपसी विवाद को ले 24 वर्षीय युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस घटना को लेकर लोग कई तरह की चर्चा कर रहे थे. फुलवडि़या के थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु ने बताया कि मृतक शोकहारा गांव निवासी स्व श्याम सुंदर लोहारका के पुत्र कृष्ण कन्हैया लोहारका था. घटना की जांच पुलिस कर रही है. इस मामले में फुलवडि़या थाने में यूडी केश दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि युवक दिल्ली में रह कर सीए की पढ़ाई करता था. 20 दिन पूर्व वह अपने गांव आया था.