आपसी सहमति के बाद धरना समाप्त
तस्वीर-धरना पर बैठे जनप्रतिनिधि तस्वीर-26नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से बीडीओ के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया गया.धरना पर बैठे सभी दलों के जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में बीस सूत्री अध्यक्ष केशरीनंदन मिश्र ने किया.यह धरना बीडीओ द्वारा मनमानी के विरोध में आयोजित किया गया था.धरना को संबोधित […]
तस्वीर-धरना पर बैठे जनप्रतिनिधि तस्वीर-26नावकोठी. प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सर्वदलीय संघर्ष समिति की ओर से बीडीओ के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना का आयोजन किया गया.धरना पर बैठे सभी दलों के जनप्रतिनिधियों की अध्यक्षता में बीस सूत्री अध्यक्ष केशरीनंदन मिश्र ने किया.यह धरना बीडीओ द्वारा मनमानी के विरोध में आयोजित किया गया था.धरना को संबोधित करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ दास ने कहा कि बीडीओ को दलालों की बातें पर नहीं चलना चाहिए.जनप्रतिनिधियों की बातों को सुनना कर्तव्य बनता है.तथा इनका सम्मान करना चाहिए.मुखिया गणेश पोद्दार ने भी यही बात कही.कांग्रेस के शिवशंकर सिंह ने कहा कि इन्हें जनता का दु:ख दर्द समझना चाहिए.मुखिया मुक्ति नारायण सिंह ने होली से पहले वृद्धा,विधवा पेंशन की मांग की.अध्यक्ष केशरी नंदन मिश्र ने अपनी मांगों में मुख्य बातों पर चर्चा की.धरना के क्रम में अंचल कार्यालय में एक बैठक पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधि के साथ किया.बैठक में बीडीओ आफताब आलम, एसडीओ बखरी, अंचलाधिकारी,मुक्तिनारायण सिंह, किरण देवी,जयजय राम महतो, गणेश पोद्दार, बीस सूत्री अध्यक्ष केशरी नंदन मिश्र,लोजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम कुमार,मंडल अध्यक्ष विश्वनाथ दास ने भाग लिया.इस बैठक के द्वारा सारी मांगे पर चर्चा हुई.जनप्रतिनिधियो का इनके द्वारा सहमति बन जाने के बाद धरना को समाप्त कर दिया गया.