दलित विरोधी लोगों को सबक सिखायेगी जनता-लखन

बेगूसराय(नगर). दलितों का अगर वोट पर अधिकार है तो वह कांग्रेस पार्टी को है. देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को देश का संविधान लिखने को कहा. आज देश भर के दलितों को नौकरी एवं राजनीति में आरक्षण मिल रहा है वह राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 10:03 PM

बेगूसराय(नगर). दलितों का अगर वोट पर अधिकार है तो वह कांग्रेस पार्टी को है. देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को देश का संविधान लिखने को कहा. आज देश भर के दलितों को नौकरी एवं राजनीति में आरक्षण मिल रहा है वह राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता की देन है. उक्त बातें जिला कांग्रेस अनुसूचित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष लखन पासवान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं. इस मौके पर श्री पासवान ने कहा कि मंै राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और अंतिम दम तक कांग्रेस पार्टी की सेवा करता रहुंगा. श्री पासवान ने कहा कि मेरे ही दल के कुछ नेताओं के द्वारा मेरे राजनीति पर ऊंगली उठाया जा रहा है. ऐसे दलित विरोधी नेताओं को आने वाले समय में जनता सबक सिखाने का काम करेगी. श्री पासवान ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा दुसाध जाति को महादलित में जोड़कर सम्मान देने के लिए आश्रार प्रकट किया.

Next Article

Exit mobile version