गवाही देकर लौट रही महिला की हत्या

खेदावंदपुर (बेगूसराय) : खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के एमआरडी इंटर कॉलेज के दो सौ गज दूरी पर बुधवार की शाम हथियार से लैस अपराधियों ने 40 वर्षीय महिला रुना देवी की गोली मार कर हत्या कर दी. 10 वर्ष पूर्व महिला के पति रघुवीर पासवान को अपराधियों ने गोली मार कर मौत का घाट उतार दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 5:17 AM
खेदावंदपुर (बेगूसराय) : खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के एमआरडी इंटर कॉलेज के दो सौ गज दूरी पर बुधवार की शाम हथियार से लैस अपराधियों ने 40 वर्षीय महिला रुना देवी की गोली मार कर हत्या कर दी. 10 वर्ष पूर्व महिला के पति रघुवीर पासवान को अपराधियों ने गोली मार कर मौत का घाट उतार दिया था.
इसी घटना की गवाही महिला रोसड़ा न्यायालय से देकर लौट रही थी. अपराधियों ने रोसड़ा कोर्ट से ही पीछा करना शुरू कर दिया, जैसे ही महिला एमआरडी कॉलेज, मेघौल के पास पहुंची. तभी अपराधियों ने महिला पर गोली चला दी, जिसे मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही खोदाबंदपुर के थानाध्यक्ष बीरबल कुमार द्वारा महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव व दहशत का माहौल बना हुआ है.