सामाजिक अंकेक्षण के लिए हुई ग्रामसभा
नावकोठी. प्रखंड के पंचायत भवन, नावकोठी में सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक शीतल पंडित ने की. चयनित छह पंचायतों में नावकोठी का भी चयन हुआ. सात सदस्यीय कमेटी द्वारा 2013-14 तथा 2014-15 की मनरेगा योजना के काम का मूल्यांकन किया गया. जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय […]
नावकोठी. प्रखंड के पंचायत भवन, नावकोठी में सामाजिक अंकेक्षण के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक शीतल पंडित ने की. चयनित छह पंचायतों में नावकोठी का भी चयन हुआ. सात सदस्यीय कमेटी द्वारा 2013-14 तथा 2014-15 की मनरेगा योजना के काम का मूल्यांकन किया गया. जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय कमेटी द्वारा भी इसकी जांच की गयी. जिला रिसोर्स पर्सन राधा देवी ने इस पंचायत की मनरेगा योजना के संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने मनरेगा मजदूर से आह्वान किया कि आप काम की मांग कर अधिक से अधिक लाभ लें. प्रखंडस्तरीय कमेटी प्रमुख राकेश कुमार ने पंचायत के काम के अच्छे परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर जिला तथा राज्यस्तरीय कमेटी के सदस्यों के साथ-साथ बीडीओ आफताब आलम, जीपीएस राकेश, मनरेगा पदाधिकारी निरंजन राय, मुखिया रीना जायसवाल, सरपंच सुरेश महतो, सभी पंच सहित प्रखंड कर्मी मौजूद थे.