ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में शिक्षक जख्मी
खोदाबंदपुर. बेगूसराय-रोसड़ा पथ पर बुधवार की देर शाम खोदाबंदपुर मुख्यालय के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार शिक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे खोदाबंदपुर के पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तारा बरियारपुर के शिक्षक बरियारपुर […]
खोदाबंदपुर. बेगूसराय-रोसड़ा पथ पर बुधवार की देर शाम खोदाबंदपुर मुख्यालय के समीप ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार शिक्षक बुरी तरह से जख्मी हो गया. उसे खोदाबंदपुर के पीएचसी में प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान उत्क्रमित मध्य विद्यालय, तारा बरियारपुर के शिक्षक बरियारपुर पूर्वी निवासी गांगो रजक के 25 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी. थानाध्यक्ष बीरबल कुमार राय ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.