टाइटन आइ प्लस में आंख की मुफ्त जांच की सुविधा उपलब्ध

टाइटन आइ प्लस ने मनाया पहला वर्षगांठ 25 तक सभी प्रोडक्ट पर दी जा रही 10 प्रतिशत की छूट तसवीर- कार्यक्रम का शुभारंभ करते सदर एसडीओ, सदर डीएसपी व अन्य अतिथि.तसवीर-8 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). टाइटन कंपनी सिर्फ अपना कारोबार ही नहीं, सामाजिक सरोकारों को भी महत्वपूर्ण मानती है. इसी के तहत टाइटन आइ प्लस में आनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 8:03 PM

टाइटन आइ प्लस ने मनाया पहला वर्षगांठ 25 तक सभी प्रोडक्ट पर दी जा रही 10 प्रतिशत की छूट तसवीर- कार्यक्रम का शुभारंभ करते सदर एसडीओ, सदर डीएसपी व अन्य अतिथि.तसवीर-8 (आवश्यक)बेगूसराय (नगर). टाइटन कंपनी सिर्फ अपना कारोबार ही नहीं, सामाजिक सरोकारों को भी महत्वपूर्ण मानती है. इसी के तहत टाइटन आइ प्लस में आनेवाले ग्राहकों के लिए मुफ्त आंख जांच की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. यहां शंकर नेत्रालय, चेन्नई के विशेषज्ञों द्वारा जांच की जाती है. उक्त बातें बेगूसराय में टाइटन आइ प्लस के प्रथम वर्षगांठ के मौके पर कंपनी के एरिया मैनेजर प्रभात कुमार झा ने कहीं. उन्होंने कहा कि इस वर्षगांठ के मौके पर 10 प्रतिशत का ऑफर सभी टाइटन प्रोडक्ट पर दिया जा रहा है. यह ऑफर कंपनी द्वारा 25 फरवरी तक दिया जायेगा. अतिथियों का स्वागत करते हुए शो रू म के प्रबंधक शंभु कुमार ने कहा कि इस शो रू म में फ्रेम का रेंज 495 से शुरू होता है और लेंस का रेंज 350 से उपलब्ध है. यहां सभी प्रकार के लेंस सिंगल विजन, बाइफोकल एवं प्रोग्रेसिव सहित विभिन्न प्रकार के मेटेरियल उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि इस शो रू म में मिलने वाले सभी प्रोडक्ट पर कम से कम 6 माह और अधिक-से-अधिक एक साल की वारंटी उपलब्ध है. इससे पूर्व सदर अनुमंडलाधिकारी सत्य प्रकाश मिश्र, सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह, एसएनएनआर कॉलेज चमथा के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर एवं वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एके राय ने वर्षगांठ के मौके पर केक काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

Next Article

Exit mobile version