शिक्षा से मिलती है कामयाबी
सरयू प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में बंटी साइकिल की राशि तसवीर- साइकिल राशि का वितरण करते समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंहतसवीर-11(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). शिक्षा प्राप्ति से ही इनसान को हर मुकाम पर कामयाबी मिलती है. इस कारण शिक्षा हासिल करने में छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम करना चाहिए. यही परिश्रम आनेवाले समय में सुखद अनुभूति प्रदान […]
सरयू प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में बंटी साइकिल की राशि तसवीर- साइकिल राशि का वितरण करते समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंहतसवीर-11(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). शिक्षा प्राप्ति से ही इनसान को हर मुकाम पर कामयाबी मिलती है. इस कारण शिक्षा हासिल करने में छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम करना चाहिए. यही परिश्रम आनेवाले समय में सुखद अनुभूति प्रदान करेगा. उक्त बातें सदर प्रखंड की विनोदपुर पंचायत स्थित सरयू प्रसाद सिंह उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना की राशि का वितरण करते हुए समाजसेवी उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. मौके पर मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 8 लाख 65 हजार रुपये, सामान्य और अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना से 4 लाख 50 हजार तथा बीसी 1 कोटे के छात्र-छात्राओं के बीच 5 लाख 20 हजार रुपये का वितरण किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य रमेंद्र कुमार पांडेय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस विद्यालय में प्रयोगशाला के सामान के अलावा कंप्यूटर की आवश्यकता है. मौके पर पूर्व मुखिया मोती कुंवर, पंसस विपिन पासवान, शिक्षक संजय कुमार, प्रभाकर कुमार, इंद्रदेव कुमार, रामानुज सिंह, संजय शास्त्री, केदार पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित थे.