11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू व राजद ने फूंका प्रधानमंत्री का पुतला

बेगूसराय(नगर) : बिहार में राजनीतिक संकट उत्पन्न करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए शाम्हों प्रखंड में प्रखंड कार्यालय पर जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में शिवा महतो, शंभु महतो, धारो साह, योगेंद्र पासवान ने प्रखंड कार्यालय पर […]

बेगूसराय(नगर) : बिहार में राजनीतिक संकट उत्पन्न करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराते हुए शाम्हों प्रखंड में प्रखंड कार्यालय पर जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया. इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में शिवा महतो, शंभु महतो, धारो साह, योगेंद्र पासवान ने प्रखंड कार्यालय पर पुतला दहन किया. वहीं मटिहानी प्रखंड के खोरमपुर ढाला पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. इस मौके पर युवा अध्यक्ष परितोष कुमार, राम रघुवीर समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
साहेबपुरकमाल. थाना चौक के समीप एनएच-31 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. प्रखंड मुख्यालय से पैदल मार्च करते हुए थाना चौक पर पहुंच कर बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर जम कर प्रहार किया. कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष शंभु शरण कर्मशील, नंद कुमार, प्रो उमाकांत यादव, नवल कुमार, किरण देव पटेल, रानी देवी, चंद्रशेखर राय, मो मन्नान,नंदकिशोर आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
मंसूरचक प्रतिनिधि के अनुसार- जदयू व राजद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सम्मिलित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला बना कर गांव-गांव घुमाया गया.एवं अंत में पटेल चौक बछवाड़ा में दहन किया गया. विश्वनाथ महतो ने कहा कि केंद्र सरकार ही बिहार में राजनीतिक उथल-पथल लाने का काम किया है.उन्होंने कहा दिल्ली के तर्ज पर भाजपा का सफाया बिहार से तय माना जा रहा है.जुलूस का नेतृत्व अरूण यादव,जनार्दन पोद्दार, राजद के वरिष्ठ नेता दुलारचंद्र सहनी, गिरिधारी राय, विष्णुदेव सहनी आदि उपस्थित थे.
बखरी प्रतिनिधि के अनुसार-प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोपहर बाजार के आंबेडकर चौक से जुलूस के माध्यम से पूरे बाजार नारा लगाते हुए थाना चौक पर पुतला दहन किया.मोदी जदयू में फूट डाल कर मांझी को समर्थन कर रहे है.जिससे कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.कार्यकर्ता गोपाल शर्मा, जदयू कमल जीबी प्रकोष्ठ,गोपाल शर्मा, अजय कुमार वर्मा, विष्णुदेव मालाकार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें