डीआरएम ने किया बरौनी जंक्शन का निरीक्षण

तस्वीर-अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते डीआरएम तस्वीर-11बरौनी. सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी ने गुरुवार की रात अधिकारियों के साथ बरौनी जंकशन का निरीक्षण किया तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये. बरौनी के स्टेशन प्रबंधक विमलेश कुमार साहा ने बताया कि रात में मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर ने बरौनी जंकशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 5:03 PM

तस्वीर-अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते डीआरएम तस्वीर-11बरौनी. सोनपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश तिवारी ने गुरुवार की रात अधिकारियों के साथ बरौनी जंकशन का निरीक्षण किया तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये. बरौनी के स्टेशन प्रबंधक विमलेश कुमार साहा ने बताया कि रात में मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर ने बरौनी जंकशन के विभिन्न प्लेटफॉर्म, स्टॉल, टिकट बुकिंग कार्यालय, टिकट आरक्षण कार्यालय, पार्सल कार्यालय, रनिंग रूम, यात्री प्रतीक्षालय, शौचालय आदि का निरीक्षण किया. इसके बाद रिफाइनरी में बैठक करने के लिए प्रस्थान कर गये. बरौनी जंकशन पर डीआरएम व सीनियर डीसीएम के निरीक्षण से अवैध वेंडरों तथा रेल प्रशासन में रात भर गहमागहमी का माहौल रहा. सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार, बरौनी जंकशन के स्टेशन प्रबंधक बीके साहा, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक केपी सिंह, मुख्य टिकट निरीक्षक दशरथ मोहली, आरएस भारती, आरपीएफ के इंस्पेक्टर पीके वर्णवाल सहित सोनपुर रेल मंडल के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version