नहीं रहे डॉ केडीएन अग्रवाल
बेगूसराय (नगर). जाने-माने चिकित्सक केडीएन अग्रवाल का निधन उनके आवास पर शुक्रवार को हो गया. उनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक हो चुकी थी. डॉ अग्रवाल आम लोगों में काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से चिकित्सा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन पर डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा, डॉ एके राय, डॉ शशिभूषण प्रसाद […]
बेगूसराय (नगर). जाने-माने चिकित्सक केडीएन अग्रवाल का निधन उनके आवास पर शुक्रवार को हो गया. उनकी उम्र 100 वर्ष से अधिक हो चुकी थी. डॉ अग्रवाल आम लोगों में काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से चिकित्सा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन पर डॉ शशिभूषण प्रसाद शर्मा, डॉ एके राय, डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ रामरेखा, डॉ रंजन कुमार चौधरी, डॉ रतन प्रसाद, डॉ मेजर कुंदन कुमार, डॉ जमशेद, डॉ जावेद अख्तर,डॉ मनीष देवा, डॉ संजीव कुमार अग्रवाल, डॉ कुंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने शोक व्यक्त किया. डॉ अग्रवाल नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल के पिता थे. वहीं, दूसरी ओर वैश्य सभा के नेता शिवदयाल ने डॉ केडीएन अग्रवाल के निधन पर शोक प्रकट किया है. पैगाम-ए-अमन कमेटी के अध्यक्ष मो अहसन ने कहा कि डॉ अग्रवाल हमेशा जरू रतमंद लोगों की सेवा करते रहे थे.
