अधिवक्ता कल्याण समिति की राज्यस्तरीय सम्मेलन

बेगूसराय (कोर्ट). एक मार्च को बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति का 17वां राज्य सम्मेलन, बेगूसराय में होने जा रहा है. इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. ज्ञात हो कि इस सम्मेलन का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी करेंगे. सम्मेलन के मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 8:03 PM

बेगूसराय (कोर्ट). एक मार्च को बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति का 17वां राज्य सम्मेलन, बेगूसराय में होने जा रहा है. इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारी चल रही है. ज्ञात हो कि इस सम्मेलन का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति एल नरसिम्हा रेड्डी करेंगे. सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति समरेंद्र प्रताप सिंह आ रहे हैं. इनके अतिरिक्त वशिष्ठ अतिथि के रूप में बार कौंसिंल ऑफ इंडिया और बिहार कौंसिंल के पदाधिकारी भी शामिल होंगे. समारोह की तैयारी में बिहार युवा अधिवक्ता कल्याण समिति के संयोजक आशुतोष कुमार,पूर्व संयोजक गोपाल कुमार सहित राममूर्ति सिंह, विजयकांत झा,वशिष्ठ कुमार अंबष्ठ,अशोक राय,अमित कुमार, राजेश सिंह, हेमंत कुमार, संजय कुमार अधिवक्ता जुटे हुए है.

Next Article

Exit mobile version