व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर डीएम ने किया निरीक्षण

तसवीर- निरीक्षण करते पदाधिकारीतसवीर-4बखरी. बखरी अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कृष्ण द्विवेदी, एडीजे विनय कुमार सिन्हा के साथ बखरी पहुंच कर जायजा लिया. मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय भवन के निचले तल्ला के 8 से 10 कमरों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 9:03 PM

तसवीर- निरीक्षण करते पदाधिकारीतसवीर-4बखरी. बखरी अनुमंडल मुख्यालय में व्यवहार न्यायालय की स्थापना को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कृष्ण द्विवेदी, एडीजे विनय कुमार सिन्हा के साथ बखरी पहुंच कर जायजा लिया. मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि अनुमंडल कार्यालय भवन के निचले तल्ला के 8 से 10 कमरों में न्यायालय के काम को लेकर चयन किया गया है, जिसमें 15 मार्च के पूर्व व्यवहार न्यायालय विधिवत रू प से कार्य करना शुरू कर देगा. उन्होंने कहा कि स्थानीय जमीन व अपना भवन होने तक वैकल्पिक तौर पर अनुमंडल न्यायालय का कार्य यहां ही संपादित किये जायेंगे. इस मौके पर एडीएम एन के झा, एसडीएम अमित कुमार, डीसीएलआर शैलेश कुमार दास, निर्वाची पदाधिकारी यशलोक रंजन, डीएसपी वीरेंद्र कुमार, बीडीओ संजीव कुमार झा, सीओ नवीन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version