मनरेगा मजदूरों ने पीओ को घेरा
गढ़पुरा. प्रखंड की मालीपुर पंचायत में शुक्रवार को बीते दिन की गयी सड़क जाम के बाद मिले आश्वासन पर अपनी समस्या लेकर पीओ कार्यालय पहुंचे. लेकिन पंचायत भवन के प्रांगण में मनरेगा मजदूरों की समस्या को लेकर मनरेगा विभाग के पीओ के पहुंचने के बाद बातचीत में कोई ठोस नतीजा निकलता नहीं देख मजदूर भड़क […]
गढ़पुरा. प्रखंड की मालीपुर पंचायत में शुक्रवार को बीते दिन की गयी सड़क जाम के बाद मिले आश्वासन पर अपनी समस्या लेकर पीओ कार्यालय पहुंचे. लेकिन पंचायत भवन के प्रांगण में मनरेगा मजदूरों की समस्या को लेकर मनरेगा विभाग के पीओ के पहुंचने के बाद बातचीत में कोई ठोस नतीजा निकलता नहीं देख मजदूर भड़क गये. घंटों तक बैठाये रखा. वरीय पदाधिकारी के बुलाने की मांग करते रहे. इस संबंध में पीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि सभी मजदूरों से बातचीत कर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इन लोगों की मांग है कि अविलंब समस्या हल हो. पंचायत रोजगार सेवकों की हड़ताल की वजह से मजदूरी भुगतान में देरी हो रही है, जिस कारण बेवजह लोग उग्र हो रहे हैं. मजदूरों के द्वारा पीओ के साथ गाली-गलौज व धक्कामुक्की होने की सूचना पाकर थाने की पुलिस घटनास्थल पर बचाव कराने का प्रयास किया.