बेगूसराय (नगर) : डॉ केडीएन अग्रवाल का निधन नहीं यह उनकी जिंदगी का विस्तार है. उक्त बातें बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने शुक्रवार को जिले के चिकित्सक डॉ केडीएन अग्रवाल के घर पहुंच कर उनके शव पर पुष्प अर्पित करने के बाद कहीं. सांसद ने इस मौके पर कहा कि डॉ अग्रवाल कई पीढि़यों के समन्वय की कड़ी थे.
जो जिंदगी भर अंधकार के खिलाफ रोशनी की लड़ाई लड़ते रहे. संपूर्ण समाज को स्नेह की निगाह से देखना और अपने कर्म के पुण्य से कई पीढि़यों का भी दिशा निर्देशन करते रहे. सांसद ने कहा कि मैं हर घड़ी उनको अभिभावक के रू प में मानता रहा हूं. वे हमेशा जीवन में यादों के बीच जीवंत रहेंगे.