10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारों में उमड़ी खरीदारों की भीड़

बेगूसराय (नगर) : रजौड़ा चौक स्थित फलाह मसजिद में ईद–उल फित्र की नमाज आठ बजे अदा की जायेगी. यह जानकारी मसजिद के इमाम मौलाना इफतेखार आलम ने दी. साथ ही उन्होंने कहा कि गांव की मसजिद में साढ़े आठ बजे नमाज का समय तय किया गया है, ताकि चौकवाली मसजिद पर नमाज छूटने की स्थिति […]

बेगूसराय (नगर) : रजौड़ा चौक स्थित फलाह मसजिद में ईदउल फित्र की नमाज आठ बजे अदा की जायेगी. यह जानकारी मसजिद के इमाम मौलाना इफतेखार आलम ने दी.

साथ ही उन्होंने कहा कि गांव की मसजिद में साढ़े आठ बजे नमाज का समय तय किया गया है, ताकि चौकवाली मसजिद पर नमाज छूटने की स्थिति में गांव की मसजिद में नमाज अदा की जा सकें. वहीं दूसरी ओर, ईद को लेकर गुरुवार को बाजारों में भारी भीड़ देखी गयी.

शहर के कचहरी रोड, जामा मसजिद चौक, मेन बाजार, पावर हाउस रोड, पोखड़िया रोड समेत अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में लोगों ने जरू रत के सामान की खरीदारी की. ईद को लेकर छोटेछोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.

ईद के मौके पर बड़ी संख्या में लोग एक साथ जुट कर नमाज अदा करेंगे एकदूसरे से गले लग कर बधाई देंगे. ईद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं. शहर के प्रमुख चौकचौराहों खास कर मसजिदों के आसपास सुरक्षा बलों को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है, ताकि ईद जैसे पर्व के मौके पर लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

शांति बनाये रखने की अपील

साहेबपुरकमाल (बेगूसराय) : ईद में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद ने की. उन्होंने कहा कि ईद का पर्व आपसी भाईचारे के प्रतीक के रू में मनाया जाता है.

इसलिए किसी भी प्रकार की अशांति से सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है. थानाध्यक्ष मो इरशाद आलम ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु हर संभव प्रशासनिक तैयारी होगी. बैठक में बीडीओ उपेंद्र विश्वास, प्रमुख मनोज कुमार सिंह , पैक्स अध्यक्ष मो नासिर उद्दीन , पंसस नियाज कौशक चांद, वीरेंद्र यादव, ललिता कुमारी, मुखिया रणवीर सहित क्षेत्र के कई प्रतिनिधियों एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें