22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन शांतिपूर्वक हुई वस्तानिया बोर्ड की परीक्षा

छौड़ाही : बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड, पटना द्वारा संचालित वस्तानिया बोर्ड 2015 की परीक्षा प्रखंड की मदरसा हनीफिया जाना में शनिवार को शुरू हुई. परीक्षा में 125 परीक्षार्थी शामिल हुए. केंद्राधीक्षक सह मदरसा के हेड मौलवी फिरोज अहमद काजमी ने बताया कि 21 से 26 फरवरी तक चलनेवाली परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों […]

छौड़ाही : बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड, पटना द्वारा संचालित वस्तानिया बोर्ड 2015 की परीक्षा प्रखंड की मदरसा हनीफिया जाना में शनिवार को शुरू हुई. परीक्षा में 125 परीक्षार्थी शामिल हुए. केंद्राधीक्षक सह मदरसा के हेड मौलवी फिरोज अहमद काजमी ने बताया कि 21 से 26 फरवरी तक चलनेवाली परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में बच्चों में आरबी औव्वल व दिनीयाद के पेपर दिये.
परीक्षार्थियों में मदरसा में तालीम लिये 61 छात्र व 64 छात्र शामिल हैं. छह कमरों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. नौ वीक्षकों के अलावा मदरसा कर्मियों को परीक्षा संचालन के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है. मदरसा हनीफिया के सेक्रेटरी मो हसीबुर रहमान, संस्थापक सह संरक्षक सदस्य डॉ सैफ, डॉ जैनब जफर सैफ, मो परवेज, मो तुफैल आदि परीक्षा के सफल संचालन में लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें