अनुमंडल स्तरीय प्रेरकों का कार्यशाला शुरू
तस्वीर-कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-9बखरी. प्रखंड की राटन पंचायत भवन प्रेरकों का शनिवार से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बखरी एवं नावकोठी प्रखंड के कुल 66 प्रेरक, लेखा समन्वयक केआरपी एवं प्रखंड समन्वयक मौजूद थे. शिविर का उद्घाटन बीडीओ संजीव कुमार झा ने किया. वहीं, श्री झा ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम […]
तस्वीर-कार्यशाला में उपस्थित पदाधिकारी तस्वीर-9बखरी. प्रखंड की राटन पंचायत भवन प्रेरकों का शनिवार से तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बखरी एवं नावकोठी प्रखंड के कुल 66 प्रेरक, लेखा समन्वयक केआरपी एवं प्रखंड समन्वयक मौजूद थे. शिविर का उद्घाटन बीडीओ संजीव कुमार झा ने किया. वहीं, श्री झा ने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया जायेगा. मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया सरोजिनी भारती ने कहा साक्षरता से समाज का विकास संभव है. सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में प्रेरकों की भूमिका सराहनीय है. प्रशिक्षण में प्रखंड समन्वयक जितेंद्र जीतू,राम किशोर प्रसाद, राजेश कुमार, सुधीर कुमार, दयामणी देवी, जुली कुमारी मौजूद थे.