बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त कराना जरूरी

सभी सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क दी जायेगी दवा 26 को बच्चों के बीच बांटा जायेगा टेबलेट तसवीर- स्कूल छात्रा को दवा खिला कर अभियान का शुभारंभ करते सीएस डॉ वीरेंद्र कुमारतसवीर-6बेगूसराय (नगर). शरीर और दिमाग का संपूर्ण विकास तभी संभव है, जब बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त किया जा सके. उक्त बातें सिविल सर्जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

सभी सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क दी जायेगी दवा 26 को बच्चों के बीच बांटा जायेगा टेबलेट तसवीर- स्कूल छात्रा को दवा खिला कर अभियान का शुभारंभ करते सीएस डॉ वीरेंद्र कुमारतसवीर-6बेगूसराय (नगर). शरीर और दिमाग का संपूर्ण विकास तभी संभव है, जब बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त किया जा सके. उक्त बातें सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार ने शहर के मध्य विद्यालय, हर्रख में आयोजित कृमि से मुक्ति, बच्चों को शक्ति कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहीं. मौके पर सीएस ने कहा कि कृमि की वजह से कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण हमेशा थकावट महसूस होती है. इस मौके पर उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग के डीपीओ धनंजय उपाध्याय ने कहा कि सभी सरकारी विद्यालयों में नि:शुल्क दवा दी जायेगी. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम शैलेश कुमार ने बताया कि बच्चों को एलबेंडाजोल 400 एमजी की दवा लेने से कृमि से मुक्ति पायी जा सकती है. इस अवसर पर सर्वशिक्षा अभियान के एडीपीसी रवि भूषण सहनी, कृमि विभाग के क्षेत्रीय समन्वयक धीरज कुमार समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर कृमि विभाग के क्षेत्रीय समन्वयक धर्मेश कुमार के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. समन्वयक श्री कुमार ने मंच संचालन करते हुए कहा कि यह दवा 21 एवं 26 फरवरी को बच्चों के बीच बांटी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version