सभी भाषाओं का समन्वय है राष्ट्रभाषा

माउंट लिट्रा जी स्कूल ने मनाया मातृभाषा दिवस तसवीर- कार्यक्रम में भाग लेते बच्चेतसवीर-18(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). माउंट लिट्रा जी स्कूल एवं किडजी के प्रांगण में मातृभाषा दिवस मनाया. इस मौके पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. स्कूल की प्राचार्य शीतल देवा ने कहा कि भाषा राष्ट्र की शक्ति होती है. समस्त भाषाओं का समन्वय राष्ट्रभाषा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 11:03 AM

माउंट लिट्रा जी स्कूल ने मनाया मातृभाषा दिवस तसवीर- कार्यक्रम में भाग लेते बच्चेतसवीर-18(आवश्यक)बेगूसराय (नगर). माउंट लिट्रा जी स्कूल एवं किडजी के प्रांगण में मातृभाषा दिवस मनाया. इस मौके पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. स्कूल की प्राचार्य शीतल देवा ने कहा कि भाषा राष्ट्र की शक्ति होती है. समस्त भाषाओं का समन्वय राष्ट्रभाषा की उन्नति है. मौके पर निदेशक डॉ मनीष देवा ने कहा कि मातृभाषा का आदर सभ्यता और संस्कृति का उद्धार है. इन सारी भाषाओं से ही भारत के शाश्वत रू प का दर्शन संभव है. कार्यक्रम के दौरान बाल प्रतिभाओं ने मातृभाषा पर आधारित वाद-विवाद प्रतियोगिता, भाषण, लोक संगीत व अन्य कई मनमोहक कार्यक्रम को प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसी अवसर पर निदेशक ने अपने सभी कर्मचारियों को मेडिकल बीमा की विशेष सुविधा उपलब्ध करायी.

Next Article

Exit mobile version