दुष्कर्म करने का आरोपित रिहा
बेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विनय कुमार सिन्हा ने दुष्कर्म करने के आरोपित वीरपुर थाने के सहुरी निवासी मिथुन साह को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. आरोपित इस मामले में तीन फरवरी, 2014 से न्यायिक हिरासत में है. अभियोजन की ओर से दो गवाहों की गवाही करायी गयी. आरोपित पर […]
बेगूसराय (कोर्ट). अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम विनय कुमार सिन्हा ने दुष्कर्म करने के आरोपित वीरपुर थाने के सहुरी निवासी मिथुन साह को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. आरोपित इस मामले में तीन फरवरी, 2014 से न्यायिक हिरासत में है. अभियोजन की ओर से दो गवाहों की गवाही करायी गयी. आरोपित पर 30 जनवरी, 2014 को ग्राम तिनकोना सहुरी में शेख उमर उर्फ खोखवा के खेत में महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. घटना की प्राथमिकी सूचिका ने वीरपुर थाने में दर्ज करायी थी.