आज भी स्टेशन पर हैं कई समस्याएं

आगामी रेल बजट 2015 से जिले के लोगों को इस बार काफी उम्मीदें हैं. लोगों को लग रहा है कि इस बार के बजट में बेगूसराय के अच्छे दिन जरू र आयेंगे. बताते चलें के राजस्व में अव्वल रहने के बाद भी वर्षों से बेगूसराय स्टेशन पर कई समस्याएं है, जिसका खामियाजा प्रतिदिन यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 6:03 PM

आगामी रेल बजट 2015 से जिले के लोगों को इस बार काफी उम्मीदें हैं. लोगों को लग रहा है कि इस बार के बजट में बेगूसराय के अच्छे दिन जरू र आयेंगे. बताते चलें के राजस्व में अव्वल रहने के बाद भी वर्षों से बेगूसराय स्टेशन पर कई समस्याएं है, जिसका खामियाजा प्रतिदिन यात्रियों को भुगतना पड़ता है. ट्रेन के ठहराव की हो रही मांग बेगूसराय स्टेशन पर यशवंतपुर, गरीबनवाज, द्वारिका धाम एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, बीकानेर, जोधपुर एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की जा रही है. लेकिन आज तक इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं होना उपेक्षापूर्ण रवैये को दरसाता है. आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं बेगूसराय स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की मांग लगातार उठायी जा रही है. इसके तहत प्लेटफॉर्म तीन को चालू करने, स्टेबलिंग लाइन, लूपलाइन का निर्माण, रैक प्वाइंट को व्यवस्थित करना, शेड, शौचालय व रोशनी की व्यवस्था में सुधार, कोच इंडेक्स बोर्ड, ट्रेन इंडेक्स, स्वचालित सीढ़ी का निर्माण, फूड प्लाजा, जनता खाना, बहुउद्देश्यीय परिसर के निर्माण के लिए लोग टकटकी लगाये हुए हैं. ट्रेन के फेरे में वृद्धि आगामी रेल बजट में ट्रेन के फेरे में वद्धि के लिए भी लोग आस लगाये हुए हैं. बरौनी-सहरसा सवारी गाड़ी तथा बेगूसराय-मोकामा डीएमयू ट्रेन के फेरे में वृद्धि की भी लोग आस लगाये हुए हैं. वहीं, सहरसा गरीब रथ, पुरविया प्रतिदिन चलाने, कटिहार से जयनगर, पटना-पुणे व बरौनी-गोंदिया सहरसा से चलाने की भी मांग की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version