राहजनी कर पांच हजार रुपये लूटे
खोदाबंदपुर. थाना क्षेत्र के मेघौल-कुंभी सड़क पर रविवार की शाम लुटेरों ने एक राहगीर से पांच हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान गरदन में फंदा डाल कर जान मारने की कोशिश भी की गयी. युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाने के एकडारा निवासी अधिकारी पासवान के 26 वर्षीय पुत्र शिवधानी पासवान के रू […]
खोदाबंदपुर. थाना क्षेत्र के मेघौल-कुंभी सड़क पर रविवार की शाम लुटेरों ने एक राहगीर से पांच हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान गरदन में फंदा डाल कर जान मारने की कोशिश भी की गयी. युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाने के एकडारा निवासी अधिकारी पासवान के 26 वर्षीय पुत्र शिवधानी पासवान के रू प में की गयी.