पल्स पोलियो की शुरूआत

नावकोठी. प्रखंड के समसा, सैदपुर, रजाकपुर,गम्हरिया,पहसारा केंद्रो पर पल्स पोलियो केंद्र बनाकर इसकी शुरूआत की गयी. इस अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दवा की खुराक पिलायी जा रही है.इस अभियान में कुल 42 टीम का गठन किया गया है.ट्रांजिट-8,सुपरभाइजर-18 मोबाइल भी शामिल है.यह अभियान 22 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा....

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 10:03 PM

नावकोठी. प्रखंड के समसा, सैदपुर, रजाकपुर,गम्हरिया,पहसारा केंद्रो पर पल्स पोलियो केंद्र बनाकर इसकी शुरूआत की गयी. इस अभियान के तहत 0-5 वर्ष तक के बच्चों को दवा की खुराक पिलायी जा रही है.इस अभियान में कुल 42 टीम का गठन किया गया है.ट्रांजिट-8,सुपरभाइजर-18 मोबाइल भी शामिल है.यह अभियान 22 फरवरी से 26 फरवरी तक चलेगा.