सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने कार्यकर्ता रवाना

कार्यकर्ताओं के जत्थे को प्रदेश महासचिव ने हरी झंडी दिखायी नीमाचांदपुरा : जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था रविवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पटना रवाना हुआ. इससे पहले प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 2:08 AM
कार्यकर्ताओं के जत्थे को प्रदेश महासचिव ने हरी झंडी दिखायी
नीमाचांदपुरा : जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था रविवार को नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए पटना रवाना हुआ. इससे पहले प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार ने हरी झंडी दिखा कर जत्थे को रवाना किया.
उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत होती है. नीतीश के शासन में बिहार के चहुंमुखी विकास को पंख लगेंगे. उन्होंने कहा कि जदयू ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलती है. जत्थे में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम विनय सिंह, महेश राय, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अशोक राय, वचनदेव राय, विमल भारती, हरिओम सहित सौ अधिक कार्यकर्ता शामिल थे.