गोलीबारी से लोगूों में दहशत

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई जम कर गोलीबारी की घटना से गांव के लोग सहम उठे. गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग घर में ही कैद हो गये. लोगों में दहशत फैल गया. इस गोलीबारी की घटना में श्रीनगर निवासी महेश यादव की गाय के बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:02 PM

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच हुई जम कर गोलीबारी की घटना से गांव के लोग सहम उठे. गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग घर में ही कैद हो गये. लोगों में दहशत फैल गया. इस गोलीबारी की घटना में श्रीनगर निवासी महेश यादव की गाय के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही दल-बल के साथ वहां पहुंची पुलिस ने एक दर्जन से अधिक खोखा को बरामद किया. समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले खेत में लगी फसल को चरने को लेकर हुए विवाद पर सोमवार की अहले सुबह दोनों पक्षों में लगभग सौ राउंड गोली फायरिंग हुई, जिससे लोगों में दहशत समा गया. थानाप्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि छोटी-मोटी बात को लेकर फायरिंग करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version