सेंधमारी कर नकद व गहने उड़ाये

तस्वीर-घर में सेंधमारी का नजारा तस्वीर-9बखरी. थाना क्षेत्र की पठनटोली में रविवार की देर रात्रि में घरों में सेंधमारी कर नकद समेत शादी के लिए रखे जेवरात चोर लेकर फरार हो गये. नगर पंचायत वार्ड 2 के पठनटोली निवासी सबूल मियां ने बताया कि घर के पिछवाड़े की दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 6:02 PM

तस्वीर-घर में सेंधमारी का नजारा तस्वीर-9बखरी. थाना क्षेत्र की पठनटोली में रविवार की देर रात्रि में घरों में सेंधमारी कर नकद समेत शादी के लिए रखे जेवरात चोर लेकर फरार हो गये. नगर पंचायत वार्ड 2 के पठनटोली निवासी सबूल मियां ने बताया कि घर के पिछवाड़े की दीवार में सेंधमारी कर चोरों ने घर में रखे लगभग एक हजार रुपये नकद एवं उनकी बेटी की शादी के लिए रखे जेवरात उड़ा लिये. वार्ड पार्षद शायरा खातून ने बताया कि इसके अलावा मो अजमत, कादिरे शाह, जन्नत खातून, अलाउद्दीन खां आदि के घरों में भी सेंधमारी की कोशिश की, लेकिन लोगों के जाग जाने के कारण चोर अपने मकद में कामयाब नहीं हो पाये. चोरी की इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गयी. चोरी की इस घटना से चर्चाओं का बाजार गरम है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.