पेड़ से टकराया वाहन, पांच घायल

मंझौल . मंझौल-गढ़पुरा पथ पर सोमवार को मनीगाछी के समीप एक वाहन के पेड़ से टकराने पर वाहन पर सवार पांच यात्री जख्मी हो गये. घायलों में एक की हालत काफी गंभीर बतायी जाती है. सूत्रों के अनुसार हसनपुर से लखीसराय की ओर जा रही ऑल्टो कार संख्या -बीआरआइएबी-8974 एक पेड़ से टकरा गयी. उसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

मंझौल . मंझौल-गढ़पुरा पथ पर सोमवार को मनीगाछी के समीप एक वाहन के पेड़ से टकराने पर वाहन पर सवार पांच यात्री जख्मी हो गये. घायलों में एक की हालत काफी गंभीर बतायी जाती है. सूत्रों के अनुसार हसनपुर से लखीसराय की ओर जा रही ऑल्टो कार संख्या -बीआरआइएबी-8974 एक पेड़ से टकरा गयी. उसमें सवार दबौलिया-हसनपुर निवासी राजेश साह, संतोष यादव, अरविंद साह, सुजीत कुमार तथा भूस्वर बसौत समस्तीपुर निवासी पवन साह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उन्हें रेफरल अस्पताल, मंझौल पहुंचाया. चिकित्सकों ने तीन घायल को गंभीर स्थिति में देखते हुए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version