विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास
तसवीर-शिलान्यास करते विधायकतसवीर-3वीरपुर. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत वरैपुरा गांव में बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास सोमवार को बेगूसराय नगर के विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया. विधायक ने कहा कि विकास योजनाओं को सामान्य रूप से कार्यान्वयन हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हमने अब तक 125 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर […]
तसवीर-शिलान्यास करते विधायकतसवीर-3वीरपुर. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत वरैपुरा गांव में बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास सोमवार को बेगूसराय नगर के विधायक सुरेंद्र मेहता ने किया. विधायक ने कहा कि विकास योजनाओं को सामान्य रूप से कार्यान्वयन हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि हमने अब तक 125 करोड़ की योजनाओं को धरातल पर उतारा है. इसमें सबसे अधिक वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में 46 करोड़ रुपये खर्च किये गये. उन्होंने कहा कि वीरपुर को मॉडल प्रखंड बनाने की कवायद तेज कर दी गयी है. मौके पर श्री मेहता ने कहा कि सात लाख 42 हजार 667 रुपये की प्राक्कलित राशि से यहां पीसीसी सड़क बनेगी. इस अवसर पर मुखिया चंद्रप्रभा देवी, अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित थे.