पंचायत उपचुनाव का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित

बेगूसराय(नगर). जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के निर्देश पर पंचायत उपचुनाव 2015 के सफल संचालन हेतु चुनाव कर्मियों एवं दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. यह प्रशिक्षण 24 से 26 फरवरी तक एक बजे 5 बजे अपराह्न तक दो पालियों में होगा. प्रशिक्षण स्थल श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम को बनाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:03 PM

बेगूसराय(नगर). जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी के निर्देश पर पंचायत उपचुनाव 2015 के सफल संचालन हेतु चुनाव कर्मियों एवं दंडाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. यह प्रशिक्षण 24 से 26 फरवरी तक एक बजे 5 बजे अपराह्न तक दो पालियों में होगा. प्रशिक्षण स्थल श्रीकृष्ण इंडोर स्टेडियम को बनाया गया है. प्रशिक्षण 24 फरवरी को मतदान कर्मी, 25 फरवरी को गश्ती दल दंडाधिकारी, मतगणना कर्मी एवं 26 फरवरी को मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. चुनाव कर्मियों एवं दंडाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया, इवीएम संचालन एवं आदर्श आचार संहिता के बारे में प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके लिए मास्टर प्रशिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है.

Next Article

Exit mobile version