छह माह से नहीं मिला मानदेय

बछवाड़ा. विद्युत पावर हाउस एवं प्रशाखा में नियुक्त कर्मियों को छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण उनके समक्ष भुमखरी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है. अमरजीत यादव, संजय कुमार पिंटू, अविनाश, रौशन सहित अन्य ने कहा कि पूरे महीने में 24 घंटे विद्युत विभाग में अपने कार्य कर्तव्य पर तटस्थ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:03 PM

बछवाड़ा. विद्युत पावर हाउस एवं प्रशाखा में नियुक्त कर्मियों को छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं होने के कारण उनके समक्ष भुमखरी की समस्या उत्पन्न हो चुकी है. अमरजीत यादव, संजय कुमार पिंटू, अविनाश, रौशन सहित अन्य ने कहा कि पूरे महीने में 24 घंटे विद्युत विभाग में अपने कार्य कर्तव्य पर तटस्थ रहा करते हैं. राशि के अभाव में एक समय मात्र भोजन घर में बनता है, जो देानों समय किसी तरह काट कर गुजर-बसर कर रहे हैं. मानवकर्मी ने शीघ्र विद्युत विभाग पावर होडिंग एजेंसी से मानदेय भुगतान की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version