पेड़ से टकरायी ऑल्टो
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल द्धिरागमन कराने जा रहे थे लोग मिट्टी लेकर चिमनी पा जा रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत बेगूसराय (नगर)/लाखो : जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में जहां दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी […]
सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
द्धिरागमन कराने जा रहे थे लोग
मिट्टी लेकर चिमनी पा जा रहा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
बेगूसराय (नगर)/लाखो : जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों में जहां दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंझौल अस्पताल के निकट एक ऑल्टो गाड़ी पेड़ से टकरा गयी, जिसमें रामाश्रय यादव के 24 वर्षीय पुत्र संतोष यादव की मौत हो गयी.
गाड़ी में सवार अरविंद साह, राजेश साह, सुजीत यादव गंभीर रू प से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि सखवा हसनपुर निवासी रामचंद्र साह के पुत्र का द्धिरागमन कराने के लिए संतोष गाड़ी लेकर जा रहा था. इसी क्रम में गाड़ी पेड़ से टकरा गयी.
वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वाजिदपुर ढाला के निकट ट्रैक्टर पलटने से सूजा निवासी सहदेव महतो के पुत्र मुरारी महतो की मौत हो गयी. बताया जाता है कि मुरारी ट्रैक्टर पर मिट्टी लाद कर चिमनी पर जा रहा था. इसी क्रम में गाड़ी पलट गयी. दुर्घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. जैसे ही परिजनों को मौत की सूचना मिली, कोहराम मच गया. राष्ट्रीय उच्च पथ 31 लाखो के निकट एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक बड़ी ऐघु से बलिया दियारा जा रहे थे. इसी क्रम में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ऐघु निवासी जामुन दास के पुत्र राजेश कुमार, मोहन दास के पुत्र बिक्रम कुमार, रोशन शर्मा के पुत्र सिंटू शर्मा घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.