अनाथ लड़की की शादी रचायी

बछवाड़ा . आपका आंचल संस्था के बैनर अंतर्गत अनाथ लड़की की शादी रचायी गयी. यह संस्था रोजगार मुहैया को लेकर महिला सशक्तीकरण जैसे काम कर रही थी, लेकिन सोमवार की रात नारेपुर पश्चिम निवासी स्व हेमंत महतो की पुत्री अर्चना कुमारी की शादी जंदाहा वैशाली निवासी अशोक राय के पुत्र संतोष कुमार के साथ करायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 5:02 PM

बछवाड़ा . आपका आंचल संस्था के बैनर अंतर्गत अनाथ लड़की की शादी रचायी गयी. यह संस्था रोजगार मुहैया को लेकर महिला सशक्तीकरण जैसे काम कर रही थी, लेकिन सोमवार की रात नारेपुर पश्चिम निवासी स्व हेमंत महतो की पुत्री अर्चना कुमारी की शादी जंदाहा वैशाली निवासी अशोक राय के पुत्र संतोष कुमार के साथ करायी. संस्था के सदस्यों द्वारा उपहार भी दिया गया. मौके पर संस्था की सचिव कामिनी कुमारी ने बताया संघर्ष ही जीवन की सफलता की कुंजी है. बिहार महिला आयोग की सदस्य रीना कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्य में समाज के लोगों को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए. लड़की के दादा चंद्रदेव महतो ने कहा कि अतिथि देवता के समान हैं. इस मौके पर अवधेश कुमार चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, मनोज कुमार, राहुल, दिलीप कुमार, लालवेंदर राय, मनमोहन महतो आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version