शिविर लगा कर दी गयी पेंशन
तस्वीर-पेंशन राशि का वितरण करतीं मुखिया तस्वीर-3नावकोठी . प्रखंड के पंचायत भवन, नावकोठी में मुखिया रीना जायसवाल के द्वारा शिविर लगा कर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, नि:शक्तता पेंशन, लक्ष्मीबाई सुरक्षा योजना, बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन के तहत सात सौ लाभुकों को पेंशन की राशि दी गयी. पेंशन अक्तूबर 2014 से फरवरी 2015 तक पांच […]
तस्वीर-पेंशन राशि का वितरण करतीं मुखिया तस्वीर-3नावकोठी . प्रखंड के पंचायत भवन, नावकोठी में मुखिया रीना जायसवाल के द्वारा शिविर लगा कर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, नि:शक्तता पेंशन, लक्ष्मीबाई सुरक्षा योजना, बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन के तहत सात सौ लाभुकों को पेंशन की राशि दी गयी. पेंशन अक्तूबर 2014 से फरवरी 2015 तक पांच माह की राशि प्रत्येक लाभुक को दो हजार रुपये दिये गये. होली से पहले बढ़ी हुई राशि की दर से एक मुश्त पांच माह की राशि मिलने से लाभुकों के बीच खुशी का माहौल देखा गया. इस अवसर पर पंचायत पदाधिकारी राजेश कुमार राकेश, उद्योग प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार सिन्हा, पूर्व उपमुखिया सुशील कुमार सिंह, किसान नेता अनमोल कुमार, सरपंच सुरेश महतो सहित वार्ड सदस्य मौजूद थे.