किशोर न्यायालय स्थानांतरित होने पर रोष

बेगूसराय (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय परिसर से किशोर न्यायालय को मोहमदपुर में स्थानांतरित करने से अधिवक्ताओं में काफी रोष है. अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कृष्ण द्विवेदी से मिल कर होनेवाली कठिनाई से अवगत करा कर रोष व्यक्त किया. जिला जज ने किशोर न्यायालय को न्यायालय परिसर से बाहर रखने का माननीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:02 PM

बेगूसराय (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय परिसर से किशोर न्यायालय को मोहमदपुर में स्थानांतरित करने से अधिवक्ताओं में काफी रोष है. अधिवक्ताओं का एक शिष्टमंडल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल कृष्ण द्विवेदी से मिल कर होनेवाली कठिनाई से अवगत करा कर रोष व्यक्त किया. जिला जज ने किशोर न्यायालय को न्यायालय परिसर से बाहर रखने का माननीय उच्च न्यायालय, पटना के आदेश का हवाला दिया. जिला जज ने न्यायालय परिसर में बाहर खाली भवन बताने को कहा तो शिष्टमंडल ने जिला अधिवक्ता संघ के सामने खाली पड़े भवन की पहचान करायी, जिसमें पूर्व में न्यायालय का कार्य होता था. इस खाली भवन पर जिला जज ने भी स्वीकृति दी. अधिवक्ताओं द्वारा इस खाली भवन का मुआयना किया गया. संभावना है कि शीघ्र ही इस खाली भवन में किशोर न्यायालय का कार्य सुचारू रूप से चलने लगेगा. शिष्टमंडल में अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह, गोपाल कुमार, राजेश सिंह, अखिलेश कुमार, अमरेंद्र कुमार अमर, नूतन कुमारी, संगीता कुमारी सहित अनेक अधिवक्ता गण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version