सम्मेलन को सफल बनाने पर जोर
साहेबपुरकमाल. पटना के गांधी मैदान में एक मार्च को आयोजित होनेवाले बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जदयू नेता नंदकुमार, शंभु शरण कर्मशील, प्रो उमाकांत यादव, नवल कुमार, मौलाना मो अज्जम, रानी देवी आदि ने रहुआ, रघुनाथपुर, फुलमलिक, पंचवीर, चौकी सहित अन्य गांवों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता से […]
साहेबपुरकमाल. पटना के गांधी मैदान में एक मार्च को आयोजित होनेवाले बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. जदयू नेता नंदकुमार, शंभु शरण कर्मशील, प्रो उमाकांत यादव, नवल कुमार, मौलाना मो अज्जम, रानी देवी आदि ने रहुआ, रघुनाथपुर, फुलमलिक, पंचवीर, चौकी सहित अन्य गांवों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता से संपर्क कर एक मार्च को होनेवाले कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने का आ ान किया और संगठन को मजबूत बनाने पर भी बल दिया.