भ्रष्टाचार से लूट रहे गरीब-किसान- मजदूर
क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर आरटीआइ कार्यकर्ताओं का अनुमंडल कार्यालय पर धरना- प्रदर्शनतेघड़ा . क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर आरटीआइ कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार पर धरना दिया. वरिष्ठ आरटीआइ कर्मी रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश का जर्रा-जर्रा भ्रष्टाचार से कांप रहा है. रामपदारथ […]
क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर आरटीआइ कार्यकर्ताओं का अनुमंडल कार्यालय पर धरना- प्रदर्शनतेघड़ा . क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर आरटीआइ कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय के प्रवेश द्वार पर धरना दिया. वरिष्ठ आरटीआइ कर्मी रमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि देश का जर्रा-जर्रा भ्रष्टाचार से कांप रहा है. रामपदारथ ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार पूंजीवाद की कोख से निकलती है. खासकर भ्रष्टाचार से गरीब-किसान, मजदूर लूट रहे हैं. शशिभूषण भारद्वाज ने कहा कि सरकार की ढूलमूल नीति का लाभ कॉरपोरेट घराने के लोग उठा रहे हैं. बिना व्यापक जनआंदोलन के भ्रष्टाचार कम नहीं होगा. धरने में तेघड़ा के विभिन्न कार्यालयों में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,लंबित इंदिरा आवास योजना की द्वितीय किस्त जारी करने, कन्या विवाह राशि का शीघ्र भुगतान करने, यूरिया की कालाबाजारी रोकने, खाद्य सुरक्षा योजना में त्रुटि सुधार करने, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने, कटाव पीडि़तों व भूमिहीनों को बास की भूमि देने आदि मांगे की गयी. धरने में रवींद्र प्रसाद सिंह, महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.
