मृतका के पति को डेढ़ लाख का चेक मिला

तस्वीर-चेक प्रदान करते अंचलाधिकारी तस्वीर-2साहेबपुरकमाल . वज्रपात की चपेट में आने से सादपुर गांव की 40 वर्षीया मुन्नी देवी की मौत होने के छह माह बाद अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद ने उसके पति को आपदा राहत कोष से डेढ़ लाख रुपये का चेक प्रदान किया. शुक्रवार को अंचलाधिकारी कार्यालय में सादपुर निवासी बनारसी शर्मा को चेक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2015 5:03 PM

तस्वीर-चेक प्रदान करते अंचलाधिकारी तस्वीर-2साहेबपुरकमाल . वज्रपात की चपेट में आने से सादपुर गांव की 40 वर्षीया मुन्नी देवी की मौत होने के छह माह बाद अंचलाधिकारी जयकृष्ण प्रसाद ने उसके पति को आपदा राहत कोष से डेढ़ लाख रुपये का चेक प्रदान किया. शुक्रवार को अंचलाधिकारी कार्यालय में सादपुर निवासी बनारसी शर्मा को चेक प्रदान किया गया. प्रखंड प्रमुख सीताराम सहनी ने कहा कि अंचलाधिकारी की सक्रिय भूमिका के चलते पीडि़त परिवार को सहायता राशि मिली. सीओ जयकृष्ण प्रसाद ने बताया कि 14 सितंबर, 2014 को सादपुर बहियार में ठनका गिरने से मुन्नी देवी की मौत हो गयी थी, जबकि कई अन्य महिलाएं जख्मी हो गयी थीं.

Next Article

Exit mobile version